Mahindra ने लॉन्च की अपनी क्लासिक EV कार लॉन्च जो है अंडर बजट और बन रही लोगों की पहली पसंद आइये जानते हैँ विस्तार मे की क्यों बन रही ये लोगों की पहली पसंद —
Mahindra BE 6 EV कार – OVERVIEW
Mahindra कंपनी ने लॉन्च की एक ऐसी EV कार जिसमे है इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन और मल्टी फंक्शन स्टेयरिंग व्हील के दमदार फंक्शन इन्ही सब फंक्शन को mahindra कंपनी ने Mahindra BE 6 नाम से लॉन्च किया है |
Mahindra ने कार मे सिंगके स्पीड गियर बॉक्स, 455ltr का huge बूट स्पेस दिया है साथ ही फ्रंट और रियर सीट मे USB चार्जिंग दिया गया है |
Mahindra BE 6 मे गूगल, अलेक्सा कनेक्टिविटी, SOS इमरजेंसी असिस्टेंट, OTA अपडेट जैसे जैसे एडवांस और लक्ज़री क्लासिक फीचर्स दिए जाते हैँ |
श्रेणी | विशेषताएँ |
---|---|
पावरट्रेन और रेंज | – दो बैटरी विकल्प: 59 kWh (231 पीएस, 557 किमी रेंज) और 79 kWh (286 पीएस, 683 किमी रेंज) – ड्राइवट्रेन: रियर-व्हील ड्राइव (RWD) – फास्ट चार्जिंग: 20 मिनट में 20% से 80% (140 kW और 175 kW DC चार्जिंग) – ड्राइव मोड्स: रेंज, एवरीडे, रेस – 0 से 100 किमी/घंटा: 6.7 सेकंड |
इंटीरियर और कम्फर्ट | – 12.3 इंच की दो डिजिटल स्क्रीन (MAIA OS आधारित) – Harman Kardon का 16-स्पीकर साउंड सिस्टम (Dolby Atmos के साथ) – ड्यूल-ज़ोन AC और रियर वेंट्स – वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइवर सीट में 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्ट और मेमोरी फंक्शन – पैनोरमिक सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग – 455 लीटर का बूट और 45 लीटर का फ्रंक |
तकनीक और कनेक्टिविटी | – 5G कनेक्टिविटी, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay – अमेज़न Alexa सपोर्ट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग – ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, OTT ऐप्स प्रीलोडेड – NFC की, वीडियो कॉलिंग, VR LED एयर प्यूरीफायर |
सेफ्टी और ADAS | – 6 या 7 एयरबैग (ड्राइवर नी एयरबैग सहित) – सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, ब्रेक-बाय-वायर सिस्टम – लेवल 2+ ADAS: एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन सेंटरिंग, ऑटो लेन चेंज, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट आदि – 360 डिग्री कैमरा, ऑटो पार्क, ड्राइवर ड्रोसीनेस डिटेक्शन |
एक्सटीरियर और डिज़ाइन | – बाय-LED हेडलाइट्स, C-शेप DRLs और टेललाइट्स – 18-इंच या 19-इंच अलॉय व्हील्स (एयरो कवर्स के साथ) – इलेक्ट्रिक फ्लश डोर हैंडल्स – 8 रंग विकल्प: डेज़र्ट मिस्ट, फायरस्टॉर्म ऑरेंज, एवेरेस्ट व्हाइट, डीप फॉरेस्ट, टैंगो रेड, स्टेल्थ ब्लैक आदि |
Mahindra BE 6 EV कार — चकाचक इंजन डिटेल
Mahindra BE 6 EV कार के इंजन और माइलेज परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें परमानेंट मैगनेट सिंक्रोन्स मोटर मिलता है जिसमे 79 kWH बैटरी पैक दिया गया है | जो 380nm का टॉर्क और 282 bhp की जबर्दस्त पावर जनरेट करता है |
Mahindra BE 6 Ev कार के माइलेज की बात करें तो ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 557km से 683km तक की जबरदस्त रेंज प्रोवाइड करता है जो लम्बे सफर और टूर के लिए एक दम परफेक्ट है जिस से आओ पूरी तरीके से अपने परिवार के साथ कहीं लम्बी यात्रा बड़े आराम दायक तरीके से कर सकते हैँ |
Mahindra BE 6 EV कार — अन्य खाश स्पेशफिकेशन
Mahindra BE 6 कार कई प्रकार के नये नये स्पेशफिकेशन के साथ आती है जिसमें एडवांस और सेफ्टी फीचर्स इन्क्लूड़े किये गए हैँ —-
स्पीड रेंज — mahindra BE 6 की टॉप स्पीड और रेंज की बात करें तो 100kmph की टॉप स्पीड देता है और इसकी रेंज 683km तक जाती है जो अपने आप मे एक बेहतरीन माइलेज और रेंज देता है |
Dimension — mahindra BE 6 ev कार के dimension की बात करे तो इसमें 207mm ka ग्राउंड क्लीरेंस दिया गया है साथ ही 2775mm का व्हील बेस, 1627 की ऊचाई और 1907mm की चौडाई 4371mm की लम्बाई के साथ इस कार को डिज़ाइन किया गया है |
लुक इंटीरियर एक्सटेरियर — mahindra BE 6 ev कार के इंटीरियर मे ग्लब बॉक्स साथ ही डिजिटल क्लस्टर दिया जा रहा है |
एक्सटेरियर मे एडजस्टेबल हेडलैंप्स, एलाय व्हील, इंटिग्रेटेड एंटीना, पोजेक्टर हेडलैंप्स साथ ही आटोमैटिक हेडलैंप्स दिए जाते हैँ | जो इसको क्लासिक लुक देता है |
सेफ्टी फीचर्स — mahindra BE 6 कार मे एंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, ब्रेक असिस्ट, ड्राइविंग एयरबैग, एंटीथेफ़्ट अलार्म साथ ही चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैँ |
जो आपको और आपके परिवार को एक सुरक्षित यात्रा प्रोवाइड कराते हैँ |
Mahindra BE 6 ev कार के यही एडवांस और स्पेशल फीचर्स इसे बनाते हैँ लोगो की पहली पसंद |
Mahindra BE 6 EV कार – की कीमत
अगर बात करे mahindra BE 6 EV कार के कीमत की तो ये अपने स्पेशल फीचर्स और क्लासिक लुक के साथ इंडिया की ex-showroom मे मात्र ₹18.90 लाख से ₹26.90 लाख तक रखी गयी है |
अगर आप भी ऐसी कार की तलाश मे हैँ जो देखने मे लक्ज़री और अपने स्पेशल फीचर्स से बढ़ाये आपका रुतबा तो ये कार है आपके लिए एक दम परफेक्ट जो है सभी मे आगे |