Volkswagen Tayron ने मचाया तहलका! Fortuner और Kodiaq को देगा सीधी टक्कर!

आजकल भारतीय कर बाजार में SUV कार्स की डिमांड दिन-ब-दिन बहुत जोरों से बढ़ती जा रही है। चाहे युवा हो चाहे हो थोड़ा आगे में बाद सबको आजकल  SUV कार्स का सबसे ज्यादा क्रेज चढ़ा हुआ है। भारत में SUV कर की डिमांड इस समय ऑल टाइम पर है तो सभी कर कंपनियां इस SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है। इसी डिमांड को देखते हुए भारत में  Volkswagen भी लॉन्च करने जा रही है अपनी हाई रेंज सव जिसका नाम Volkswagen Tayron है।

Volkswagen Tayron भारत में एक लग्जरी लुक हाय परफॉर्मिंग इंजन के साथ सारे मॉडर्न फीचर्स से लैस होकर भारत में लांच होने वाली है।

Volkswagen Tayron का सीधा कंपटीशन Toyota Fortuner, Skoda Kodiaq, और Jeep Meridian जैसे बड़ी SUV से है।

तो चलिए इस Volkswagen Tayron की सारी डिटेल्स जानते हैं और यह भी जानते हैं कि यह भारत में कब तक में लांच होगी।

Hyundai Santro – जबरदस्त बजट मे हुई लॉन्च अपने डिजिटल फीचर और जोरदार माइलेज के साथ मचा देगी धमाल —

Volkswagen Tayron Overview 

फीचर का प्रकारविवरण
इंजन विकल्प2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल (184 hp और 217 hp के विकल्प)
गियरबॉक्स7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
ड्राइव सिस्टमऑल-व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प
सीटिंग क्षमता7 लोग
इन्फोटेनमेंट सिस्टम12.9-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर10.25-इंच फुली डिजिटल
हेड-अप डिस्प्ले15-इंच का
क्लाइमेट कंट्रोल3-ज़ोन ऑटोमैटिक
एंबियंट लाइटिंग10 रंगों के विकल्प के साथ
सनरूफपैनोरमिक सनरूफ
साउंड सिस्टम700W Harman Kardon प्रीमियम ऑडियो
सुरक्षा9 एयरबैग्स
ADAS फीचर्सएडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग
आरामदायक सीटेंवेंटिलेटेड और मसाज फ़ंक्शन वाली पावर्ड फ्रंट सीट्स
इंटीरियर स्टाइलप्रीमियम सॉफ्ट-टच मटेरियल और आधुनिक डिज़ाइन
व्हीलबेस2,791 मिमी
कुल लंबाई4,770 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंसअनुमानित 200 मिमी के आसपास

Volkswagen Tayron इंजन और परफॉर्मेंस

 अगर हम Volkswagen Tayron के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन होगा।

वहीं अगर हम इसके पावर की बात करें इसके पहले वेरिएंट में 184 hp (320 Nm) पावर होगी वहीं दूसरे वेरिएंट में 217 hp (350 Nm) की पावर होगी ।

इन दोनों ही इंजन में आपको 7 स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा जोकि ऑल व्हील ड्राइव (AWD) रहेगा।

Volkswagen Tayron प्रमुख फीचर्स

अगर हम Volkswagen Tayron के प्रमुख फीचर की बात करें तो इसमें आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.9 इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और साथ ही 15 इंच का हेड अप डिस्प्ले भी मिलेगा।

Tata की 200KM वाली EV स्कूटी ने मचाया बवाल – Ola की नींद उड़ाई, कीमत सिर्फ ₹39,999!

इसमें आपको 3 जून ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा, इसमें आपको एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ थी मिलेगी और 10-रंग एंबियंट लाइटिंग भी रहेगी।

वही इस SUV कर में आपको एक काफी प्रीमियम 700W Harman Kardon साउंड सिस्टम भी मिलेगा।

Volkswagen Tayron Launch Date 

अगर हम इस पावरफुल एसयूवी के लॉन्च डेट की बात करें तो यह 2025 के सितंबर मंथ में भारत में लांच होने की पूरी संभावनाएं बन रही हैं।

Volkswagen Tayron Competition

Volkswagen Tayron तारों का डायरेक्ट कंपटीशन बड़ी SUVs जैसे Toyota Fortuner, Skoda Kodiaq, और Jeep Meridian से है।

TVS Ntorq 125 के ये 7 फीचर्स आपको तुरंत खरीदने पर मजबूर कर देंगे

लिए इसे हम टेबल द्वारा तुलनात्मक रूप से देखें: 

मॉडलसीटेंइंजन विकल्पअनुमानित कीमत (Ex-showroom)प्रमुख फीचर्स और बातें
Volkswagen Tayron72.0L टर्बो-पेट्रोल (184-217 hp)₹35-55 लाखमॉडर्न फीचर्स जैसे डिजिटल क्लस्टर, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, AWD विकल्प
Toyota Fortuner72.7L पेट्रोल (166 hp) / 2.8L डीजल (201 hp)₹33-50 लाखटफ बॉडी, ऑफ-रोडिंग में बढ़िया, रियर वेंटिलेशन, पावरफुल डीजल इंजन, टोइंग कैपेबिलिटी
Skoda Kodiaq72.0L टर्बो-पेट्रोल₹45-50 लाखलग्ज़री इंटीरियर्स, डिजिटल डिस्प्ले, ADAS सिस्टम्स
Jeep Meridian72.0L डीजल (173 hp)₹40-45 लाखऑफ-रोड क्षमता, मजबूत बिल्ड क्वालिटी, आरामदायक केबिन

Leave a Comment