Hyundai santro की खाशीयत कर देगी आपको भी हैरान जिसके एडवांस फीचर और जबरदस्त माइलेज इसे बनाते हैँ खाश आइये जानते हैँ विस्तार मे —
Hyundai Santro कार – overview
Hyundai कंपनी द्वारा लॉन्च की गयी ये एक ऐसी कार है जिसमे आपको बजट मे मिलता है ऐसा कम्फर्ट ऐसी एडवांस फीचर और माइलेज का जोरदार ताल मेल जो की एक बेहतरीन कार भी आपको देने मे सक्षम नहीं है |
Hyundai Santro कार खाश तौर पे ऐसे लोगों के लिए बनाई गयी है जो की कम बजट मे ऐसी कार की डिमांड करते हैँ जो. उन्हें दे वो सारे फीचर जो वोह चाहते हैँ और बजट को ध्यान को रखते ही इसे डिज़ाइन किया जाता है |
Hyundai santro को क्लासिक और प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें कई प्रकार के फीचर और इंटीरियर के साथ एक्सटेरियर को खाश तौर पे सजाया गया है तो आइये जानते हैँ विस्तार मे —
Hyundai Santro कार – फीचर विवरण
Hyundai santro कार के फीचर की बात करे तो इसमें आपको कई प्रकार के एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे जिस से आप को पूरी तरीके से परिचय कराया जायेगा तो आइये जानते हैं —
सेफ्टी फीचर – hyundai santro कार मे आपको. एंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एल्वक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एयरबैग्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैँ जो आपको और आपके परिवार को सुरक्षित राइड देता है |
इंटीरियर एडवांस फीचर – hyundai santro मे beige और ब्लैक थीम डेकोर किया गया है जिसमे आपको 6इंच से 9इंच तक का बड़ा टचस्क्रीन इन्फॉन्टेमेंट देखने को मिलता है साथ ही एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो और मिरर लिंक दी जाती है |
स्पेशल स्पेशफिकेशन – स्टाइलिश डिजिटल क्लस्टर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो, 14 इंच के बड़े स्टील रिम्स व्हीलस दिए जाते हैँ जो की इसे स्पेशल बनाते हैँ |
Hyundai santro कार – इंजन परफॉरमेंस
Hyundai कार के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको दो variant के इंजन ऑप्शन दिए जाते हैँ एक पेट्रोल एक CNG बेस्ड —
- पेट्रोल इंजन – hyundai santro मे पेट्रोल इंजन 4 सिलिंडर मे आपको 1086 cc का दमदार इंजन मिलता है जो की 68 bhp की पावर और 99 nm की टॉर्क पावर जनरेट करता है | 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जाता है |
- CNG variant – hyundai santro कार मे आपको 59bhp की पावर और 85nm की टॉर्क पावर जनरेट करने मे सक्षम होता है | इसमें भी आपको 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियर बॉक्स ऑप्शन दिए जाते हैँ |
Hyundai santro कार – माइलेज और रेंज
Hyundai santro कार के माइलेज की बात करे तो ये 20kmpl का जबरदस्त माइलेज मिलता है साथ ही CNG variant 30.48 kmkg की माइलेज देता है | पेट्रोल टैंक की कैपेसिटी 35 लीटर बड़े टैंक के साथ मिलती है |
Hyundai santro कार के रेंज की बात करे तो ये 700km के बड़े सफर तय करने मे सक्षम है साथ ही 1800 km ka सफर CNG वर्शन तय कर सकती है |
Hyundai santro कार – कलर ऑप्शन
Hyundai santro कार आपको 5 अनोखे कलर ऑप्शन मे देखने को मिलती है जो है –
- Fiery रेड
- पोलर वाइट
- Titan ग्रे
- Imperial beige
- Typhoon सिल्वर
के कलर ऑप्शन दिए गए हैँ |
Hyundai santro कार – की कीमत
Hyundai santro कार की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती ex-showroom प्राइस ₹5.5 लाख बताई जा रही है |
साथ ही ये कीमत आपके रेंज और एरिया के अनुसार कम ज़्यदा हो सकते हैँ |
अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम मे जाके पता करें |