TVS Ntorq 125 के ये 7 फीचर्स आपको तुरंत खरीदने पर मजबूर कर देंगे

TVS Ntorq 125: अगर हम बात करें स्पोर्टी लुक के सुपर बाइक जैसी परफॉर्मेंस एग्रेसिव पर्सनालिटी अगर यह सारी चीज हम किसी स्कूटर में ढूंढ जाए तो वह हमें यह एक कल्पना लगता था पर टीवीएस एंटॉरक 125 में यह सारे गुण है।

इसके लुक्स इंजन साउंड परफॉर्मेंस इतनी कमल की है कि युवाओं को यह अपनी तरफ आकर्षित करने से रोक ही नहीं पाती।

इस टीवीएस एंटॉरक 125 ने कई सारे किताब अपने नाम दर्ज करें हैं। इसने रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में टीवीएस एंटॉरक 125 का नाम दर्ज है।

इसमें 4 में 2025 को नोएडा सेक्टर 38 से राइट शुरू की और 15 घंटे से काम के समय में 1000 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करके एक रिकॉर्ड कायम कर दिया

और 24 घंटे से काम में 1618 किलोमीटर की लंबी दूरी तय की, जिसने दूसरा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 

Hyundai Santro – जबरदस्त बजट मे हुई लॉन्च अपने डिजिटल फीचर और जोरदार माइलेज के साथ मचा देगी धमाल —

टीवीएस एंटॉरक 125 दिल्ली-आगरा, आगरा-लखनऊ और लखनऊ-आजमगढ़ सहित कई एक्सप्रेसवे से गुजरा इस रिकॉर्ड कायम करने के दौरान।

तो इस कमल के स्कूटर की सारी फीचर्स को डिटेल में देखते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं। 

TVS Ntorq 125 Overview

श्रेणीविशेषताएँ
इंजन और परफॉर्मेंस– 124.8cc, 3-वाल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन
– अधिकतम पावर: 9.25 bhp @ 7000 rpm (Race XP/XT में 10.06 bhp)
– टॉर्क: 10.5 Nm @ 5500 rpm
– ट्रांसमिशन: CVT ऑटोमैटिक
– टॉप स्पीड: 95 किमी/घंटा
– 0-60 किमी/घंटा: ~9 सेकंड
तकनीकी सुविधाएँ– ब्लूटूथ कनेक्टेड डिजिटल स्पीडोमीटर (SmartXonnect)
– टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
– कॉल/SMS अलर्ट, ऑटो रिप्लाई SMS
– राइड स्टैट्स, लैप टाइमर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर
– वॉयस असिस्ट (Race XP और XT में)
– मल्टी-मोड डिस्प्ले: स्ट्रीट और स्पोर्ट
डिज़ाइन और स्टाइलिंग– स्टील्थ एयरक्राफ्ट-इंस्पायर्ड बॉडी
– LED DRLs और हेडलाइट्स (Race Edition और ऊपर में)
– डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
– 3D Ntorq लोगो और स्पोर्टी एग्जॉस्ट
– सिग्नेचर ‘T’ शेप टेललैंप
आराम और सुविधा– टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन
– 20 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज
– USB चार्जिंग पोर्ट और अंडर-सीट लाइट
– EZ सेंटर स्टैंड
– 5.8 लीटर फ्यूल टैंक, एक्सटर्नल कैप
सुरक्षा फीचर्स– फ्रंट डिस्क (220mm), रियर ड्रम (130mm)
– सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (SBT)
– पार्किंग ब्रेक
– हाई स्पीड अलर्ट
– लो फ्यूल इंडिकेटर

TVS Ntorq 125 Engine, Performance, Top Speed

टीवीएस एंटॉरक 125 में आपको 124.8cc सीसी का सिंगल सिलेंडर, 3 वाल्व एयर कूल्ड , फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। 

अगर हम इसकी पावर की बात करें तो यह 10.06 bhp @7000 rpm जो की अधिकतम 10.5 Nm @ 5500 जनरेट करता है। 

इसकी टॉप स्पीड 98 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0 से 60 की स्पीड करीब 8.9 सेकंड में तय कर लेता है।

Tata की 200KM वाली EV स्कूटी ने मचाया बवाल – Ola की नींद उड़ाई, कीमत सिर्फ ₹39,999!

TVS Ntorq 125 Features

TVS ntorq आपको हर तरह के मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाएंगे अगर हम उसे कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टेड डिजिटल स्पीडोमीटर (SmartXonnect), टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट, ऑटो रिप्लाई मैसेज, राइड स्टैट्स, ट्रिप रिपोर्ट, और वॉयस असिस्टेंट भी मिलता है। 

इसके कारण फीचर की बात करेंतो इसमें आपको टेलीस्कोपिंग फ्रेंड सस्पेंशन, 20 लीटर का बड़ा अंदर सेट स्टोरेज उसी में आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।

TVS ntorq 125 design

टीवीएस एंटॉरक 125 का डिजाइन काफी ज्यादा सपोर्ट एग्रेसिव और यूथफुल है। तभी तो इस डिजाइन को देखकर यूथ बहुत ही ज्यादा अट्रैक्ट हो जाता है इस स्कूटर से क्योंकि इसको उसे के लिए ही तो डिजाइन किया गया है। 

टीवीएस एंटॉरक 125 का डिजाइन एयरक्राफ्ट से प्रेरित बताया जाता है। इसमें आपको LED हेडलाइट DRLSs,  T-शेप रियर लाइट और अगर हम बात करें एलॉय व्हील्स की तो इसमें आपको 12 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं। टीवीएस एंटॉरक 125 में आपको एक काफी स्पोर्टी एग्जास्ट मिलता है जिसका साउंड काफी आकर्षक है।

इसमें आपको बहुत सारे वेरिएंट मिलते हैं सभी वेरिएंट का डिजाइन सब थोड़ा-थोड़ा एक दूसरे से अलग है तो चलिए इस टेबल के माध्यम से इसके डिजाइन को समझने का ट्राई करते हैं: 

New Mahindra scorpio N कार – अब आई  लेकर अपने यूनिक फीचर के साथ शानदार लुक मे –
वेरिएंट नामडिज़ाइन विशेषताएँ
TVS Ntorq 125 STD (ड्रम)– सिंपल बॉडी ग्राफिक्स
– बल्ब हेडलाइट, कोई DRL नहीं
– बिना SmartXonnect के
– बेसिक स्पोर्टी लुक
TVS Ntorq 125 Disc– वही डिज़ाइन जैसे STD वेरिएंट
– फ्रंट डिस्क ब्रेक
– ज्यादा कलर ऑप्शन
– स्पोर्टी ग्राफिक्स में हल्का बदलाव
TVS Ntorq 125 Race Edition– फुल LED हेडलाइट्स और DRLs
– रेस-थीम ग्राफिक्स और Red स्ट्राइप्स
– स्पोर्टी स्टब्बी मफलर
– ड्यूल-टोन सीट और SmartXonnect
TVS Ntorq 125 Super Squad Edition– Marvel Superhero थीम (Iron Man, Spiderman, आदि)
– यूनिक ग्राफिक्स और लोगो
– कलर-थीम से मैच करता बॉडी डिजाइन
– युवाओं के लिए आकर्षक डिज़ाइन
TVS Ntorq 125 Race XP– रेड-और-ब्लैक रेसिंग थीम
– वॉयस असिस्ट + राइड मोड्स
– LED लाइटिंग और स्पोर्टी ग्राफिक्स
– हाई परफॉर्मेंस डिज़ाइन एलिमेंट्स
TVS Ntorq 125 XT– Neon Green + Matte Black कलर थीम
– ड्यूल स्क्रीन डिस्प्ले (ग्राफिक + डिजिटल)
– वॉयस कमांड सपोर्ट
– सबसे प्रीमियम और टेक-लोडेड डिज़ाइन

TVS Ntorq 125 स्कूटी की कीमत

जिस रिकॉर्ड की हम बात कर रहे थे उसे रिकॉर्ड में Ntorq Race XP वेरिएंट को इस्तेमाल किया गया था। 

टीवीएस एंटॉरक के सभी वेरिएंट का प्राइस एक दूसरे थोड़ा-थोड़ा अलग है हम इसके सभी इवेंट की ऑन रोड प्राइस को देखेंगे और आप इसकी तुलना अच्छे से कर पाए इसलिए मैं इस टेबल फॉर्म में आपके सामने प्रेजेंट करने वाला हूं: 

वेरिएंट नामऑन-रोड कीमत (भोपाल)
STD (ड्रम)₹1,15,583
Disc (डिस्क ब्रेक)₹1,15,583
Race Edition₹1,20,903
Super Squad Edition₹1,22,206
Race XP₹1,23,536
XT (टॉप वेरिएंट)₹1,32,971

Leave a Comment