2025 Tata Nexon में आए हैं धमाकेदार नए फीचर्स! जानिए पूरा अपडेट और रियल कीमत

जब भारत में स्वदेशी कर कंपनियों की बात होती है तो सबसे पहला नाम टाटा मोटर्स आता है।

और आए भी क्यों न टाटा मोटर्स इतनी अच्छी गाड़ियां निकल रही है कि सभी भारतीयों की पहली च्वाइस टाटा की गाड़ियां बन चुकी हैं।

और टाटा कंपनी की सबसे प्रसिद्ध कर Tata Nexon है।

हाल ही में ऐसी खबरें निकाल कर आ रही है कि टाटा ने अपनी Nexon का एक अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने का सोचा है जिसमें पहले से और ज्यादा फीचर्स और सेफ्टी तो हमेशा टाटा की टॉप नोच थी ही।

ग्लोबल एंड कैप और भारत एंड कैप में टाटा Nexon को 5 स्टार की रेटिंग मिली है जो की सबसे उच्चतम रेटिंग होती है।

मतलब टाटा की कर सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ-साथ सबसे अच्छी सेफ्टी रेटिंग भी देती है इसलिए भारतीयों की सबसे पहली प्राथमिकता बन जाती है अगर बात हो गाड़ी खरीदने की तो, 

Hyundai Santro – जबरदस्त बजट मे हुई लॉन्च अपने डिजिटल फीचर और जोरदार माइलेज के साथ मचा देगी धमाल —

आज के इस आर्टिकल में हम Tata Nexon में आने वाले अपडेटेड फीचर्स  की डिटेल हम जानेंगे।

New Tata Nexon Overview

फ़ीचर का नामविवरण 
डिज़ाइननया फ्यूचरिस्टिक लुक, LED लाइट्स और शार्प ग्रिल
एलॉय व्हील्स16-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील्स
नए रंग विकल्पकर्बन ब्लैक, क्रिएटिव ब्लू, रॉयल ब्लू, ग्रासलैंड बेज़
इंटीरियर डिज़ाइनक्लीन डैशबोर्ड, फ्लोटिंग टचस्क्रीन, स्लिम AC वेंट्स
स्टीयरिंग व्हील2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग, Tata लोगो के साथ लाइट
वेंटिलेटेड सीट्सगर्मी में राहत देने वाली ठंडी सीटें (फ्रंट)
सनरूफवॉइस कमांड से चलने वाली इलेक्ट्रिक सनरूफ
टचस्क्रीन सिस्टम10.25 इंच की बड़ी स्क्रीन, Android Auto/Apple CarPlay सपोर्ट
डिजिटल मीटरपूरी तरह डिजिटल डिस्प्ले, कैमरा व्यू के साथ
JBL म्यूजिक सिस्टमप्रीमियम साउंड वाला JBL स्पीकर सिस्टम
एयरबैग्स6 एयरबैग्स सभी वेरिएंट्स में
360 डिग्री कैमराचारों ओर देखने वाला कैमरा, पार्किंग में मदद
ब्लाइंड व्यू मॉनिटरटर्न लेते समय साइड व्यू स्क्रीन पर दिखता है
इंजन विकल्प1.2L पेट्रोल टर्बो और 1.5L डीज़ल इंजन विकल्प
गियरबॉक्स विकल्पमैनुअल, AMT और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक (DCA)
नए वेरिएंट्सPure+, Pure+ S, Creative, Fearless आदि

New TATA Nexon Features

New Tata Nexon 2025 मैं कई सारे आधुनिक फीचर आते हैं। New Tata nexon मैं आपको 10.25 इंच की टच स्क्रीन मिल जाती है, जिसमें आपको अनेक एंटरटेनमेंट के फीचर्स मिलते हैं जैसे की, Android auto and Apple carplay.

इसमें आपको 10.25 इंच काडिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें आपको कर का पूरा 360 व्यू अच्छे से मिलता है।

कर में आपको प्रीमियम साउंड क्वालिटी के लिए JBL का साउंड सिस्टम मिलता है जो आपको एक प्रॉपर बेस्ट साउंड एक्सपीरियंस देने के लिए कर में ऐड किया गया है।

Tata Nexon में आपको न्यू एलईडी लाइट और फ्रंट और बैक में फूल width एलइडी लाइट दी गई है जो कि टाटा करो से इंस्पायर्ड है।

Tata Nexon में अब आपको न्यू डायमंड कट 16 इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं जो की कर की प्रीमियम लुक और भी ज्यादा बढ़ा देते है।

Tata की 200KM वाली EV स्कूटी ने मचाया बवाल – Ola की नींद उड़ाई, कीमत सिर्फ ₹39,999!

और अगर बात करें हम कर के इंटीरियर की आपको एक क्लीन डैशबोर्ड के साथ इसलिए ऐसी इवेंट भी मिलते हैं जो की बहुत ही प्रीमियम लुक देते हैं।

Tata nexon मैं आपको तू स्पोक illuminated  स्टीयरिंग व्हील्स मिलते हैं जिसमें आपको मॉडर्न तरीके से टाटा का लोगो मिलता है जो की एक बहुत ही ज्यादा स्पोर्टी प्लस प्रीमियम लुक देता है।

Tata nexon मैं अब आपको पहले से और ज्यादा कंफर्ट मिलेगा क्योंकि इसमें आपको फ्रंट में वेंटीलेटर सेट और ऑटोमेटिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलेंगे जो कि आपका एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाएंगे।

Tata nexon 2025 Engine

टाटा नेक्सों 2025 में आपको दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, पहले 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन।

टाटा नेक्सों में आपको 7 स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है उसी के साथ पेट्रोल वेरिएंट में आपको पैदल शिफ्ट भी मिलता है।

और साथ-साथ में आपको सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलता है और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन अवेलेबल है। 

TVS Ntorq 125 के ये 7 फीचर्स आपको तुरंत खरीदने पर मजबूर कर देंगे

जिस ग्राहक अपने आवश्यकता के अनुसार अपने हिसाब का वेरिएंट choose कर सकते हैं।

Tata Nexon price

2025 में आने वाली टाटा नेक्सों कि अगर हम एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो वह शुरू हो जाती है 8 लाख से लेकर 15 लाख तक जाती है। जो की अलग-अलग वेरिएंट पर डिपेंड करती है और पावर पर डिपेंड करती है कि ग्राहक को कैसी वेरिएंट की कैसे पावर की गाड़ी चाहिए।

वेरिएंट का नामईंधन का प्रकारगियरबॉक्स (ट्रांसमिशन)💰 एक्स-शोरूम कीमत (₹)
Smart (बेस मॉडल)पेट्रोलमैनुअल₹8.00 लाख
Smart Plusपेट्रोलमैनुअल₹8.90 लाख
Pure+पेट्रोलमैनुअल₹9.70 लाख
Creativeपेट्रोलमैनुअल₹10.99 लाख
Creative Plus PSपेट्रोलमैनुअल₹12.29 लाख
Fearless Plus PS Dark (डीजल, AMT)डीज़लऑटोमैटिक (AMT)₹15.60 लाख

Leave a Comment