New renault duster मार्केट मे लॉन्च होते ही मचा रही तहलका अपने शानदार फीचर और एडवांस टेक्नोलॉजी से बना रही सबको दीवाना —
New renault duster 2025 – overview
आप भी चाहते ऐसी कार जो हो देखने मे शानदार और दे बेहतरीन परफॉरमेंस जिस से आपका रुतबा छुए 7वा आसमान तो सिर्फ आपके लिए है ये New renault duster जो की लॉन्च होते ही इंडियन मार्केट मे जोरो से चर्चा मे बनी हुई है |
इसका बेहतरीन माइलेज और शानदार परफॉरमेंस आपको शहर, गाँव, हाईवे सडक चाहे जैसी हों आपका देंगे हर वकत और आपकी मंजिल तक पहचाने की जिम्मेदारी होंगी इनकी |
ना सिर्फ ये लुक मे बल्कि इसका बेहतरीन इंजन परफॉरमेंस और माइलेज, इंटेशर एक्सटेरियर बनाते हैँ सबको दीवाना | तो आइये जानते है New renault duster 2025 कार के बारे मे विस्तार से|
New renault duster 2025 – फीचर डिटेल
New renault duster 2025 7- सीटर के फीचर की बात करे तो इसमें डबल डैशबोर्ड के साथ 7 इंच वा 10.1 इंच की डिजिटल स्क्रीन इन्फॉन्टेमेंट सिस्टम दिया जाता है | साथ ही कार मे वायरलेस चार्जिंग स्पोर्ट, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कार प्ले, 3d साउंड सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर दिए गए हैँ |
इसके सेफ्टी फीचर की बात करे तो आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग सिस्टम, ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर ऐड कराये गए हैँ |
New renault duster 2025 – इंजन परफॉरमेंस
New renault duster 2025 मे 2 variant इंजन ऑप्शन दिए जाते है जिसमे 1.5 ltr का डीज़ल और 1.3 ltr का पेट्रोल इंजन दिया जाता है |
इसका 1.3ltr टर्बो पेट्रोल इंजन 156 हॉर्सपावर की पावर और 254 nm की टॉर्क पावर जनरेट करता है |
इसका 1.5 ltr वाला डीज़ल इंजन 110 bhp की पावर और 250 nm की टॉर्क पावर जनरेट करता है |
साथ ही दोनों इंजन ऑप्शन मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेस किये गए हैँ |
श्रेणी (Category) | फीचर्स (विशेषताएँ) |
---|---|
डिज़ाइन और स्टाइलिंग | – बोल्ड फ्रंट ग्रिल और Y-शेप एलईडी डीआरएल- मस्कुलर व्हील आर्च और कटीले बॉडी लाइन- एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स- 17 और 18 इंच के अलॉय व्हील- रूफ रेल्स और स्किड प्लेट्स |
इंटीरियर और आराम | – 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay/Android Auto के साथ)- 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर- ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक एसी- वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें- वायरलेस चार्जिंग- 6-स्पीकर Arkamys साउंड सिस्टम- प्रीमियम सीट कवर और बेहतर कमर सपोर्ट |
तकनीक और कनेक्टिविटी | – EASY LINK सिस्टम और OTA अपडेट- वॉइस कमांड सपोर्ट (हिंदी/इंग्लिश)- लाइव नेविगेशन और ट्रैफिक अलर्ट- मोबाइल ऐप से लॉक/अनलॉक और AC ऑन- USB-C पोर्ट्स |
सुरक्षा फीचर्स | – 6 एयरबैग (फ्रंट, साइड, कर्टेन)- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ABS + EBD- ADAS: लेन डिपार्चर वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैफिक साइन रेकग्निशन- 360-डिग्री कैमरा- ISOFIX और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम |
इंजन और परफॉर्मेंस | – 1.2L टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड (130 HP, 230 Nm)- 1.6L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (पेट्रोल+इलेक्ट्रिक)- 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स- AWD (ऑल व्हील ड्राइव) और मल्टीपल ड्राइव मोड्स: ईको, स्नो, मड, ऑफ-रोड |
ऑफ-रोड क्षमताएं | – 217 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस- 31° अप्रोच और 36° डिपार्चर एंगल- हिल डिसेंट कंट्रोल- मजबूत सस्पेंशन और अंडरबॉडी प्रोटेक्शन |
लॉन्च और कीमत (अनुमानित) | – भारत में लॉन्च: 2025 के अंत तक- कीमत: ₹10.5 लाख से ₹18 लाख (वेरिएंट के अनुसार) |
New renault duster 2025 – माइलेज
New renault duster 2025 SUV के माइलेज की बात करे तो ये आपको 25kmpl का धाँसू माइलेज देती है जो की 1.3 ltr के चार सिलिंडर के उसे मे आपको ये बेहतरीन माइलेज देने मे सफल होती है |
New renault duster 2025 – लुक और कलर ऑप्शन
New renault duster 2025 जे लुक को देखे तो रेनो डस्टर मे एक बोल्ड और मूसकुलर लुक दिया गया है | जो इसको अग्गरेसिव और बोल्ड लुक देती है | इसके साथ इसमें क्रोम फिनिश ग्रिल, स्लीक हेडलाइट और बड़े आर्च व्हील दिए गए हैँ |इसके साथ हाई ग्राउंड क्लीरेंस इसे गाँव की सड़को के लिए भी बेहतरीन बनता है |
इसमें 7 कलर ऑप्शन दिए जाते हैँ —
- Caspian ब्लू
- पर्ल वाइट
- Cayenne ऑरेंज
- Mahoganny ब्राउन
- Slate ग्रे
- आउटबैक bronze
- Moonlight सिल्वर
के साथ पेस किया गया है |
New renault duster 2025 – कीमत
New renault duster 2025 के कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत ₹ 10 लाख बताई जा रही है |
हलाकि इसकी कीमत पे आपके एरिया और रेंज के अनुसार कम ज़्यदा हो सकती है अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम मे पता करे |