Tata harrier के फीचर और दामादर इंजन माइलेज जान कर हो जायेंगे आप पागल बेहतरीन लुक मे हो रही है ये लॉन्च आइये जानते है क्या है इसमें खाश ऐसा —
New Tata harrier – overview
Tata कंपनी का बखान करना ही कम है ऐसी कोई नहीं है जो tata कंपनी द्वारा लॉन्च किये जाने वाली बेहतरीन कारो के बारे मे वाकिफ ना हो | इसने अपने शानदार और एक से बढ़ के एक मजबूत लॉन्च से सभी के भरोसे को कायम करके रखा है |
हाल ही मे tata कंपनी ने अपनी एक नयी Tata harrier को लॉन्च करने जा रही है जो बेहद शानदार और क्लासिक लुक मे आपको देखने को मिलेगी जिसके इंजन परफॉरमेंस और माइलेज कर देंगे आपको दंग |
सभी कंपनीयो ने अपने अपडेटेड व्हीकल को लॉन्च किया है हाल ही मे भारत मे कारो और व्हीकल का क्रेज़ कई गुना बढ़ा है उसी को देखते हुए tata ने अपना एडवांस फीचर वाली tata harrier लॉन्च की है तो आइये जानते हैँ विस्तार से —
New tata harrier – फीचर विवरण
New tata harrier के फीचर की बात करे तो इसमें टच स्क्रीन इन्फॉन्टेमेंट सिस्टम दिया गया है साथ ही एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेवक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, पावरफुल म्यूजिक सिस्टम, A.C. वेंट्स जैसे लक्ज़री फीचर दिए गए हैँ जो इसे एक बेहतरीन कार बनाते हैँ |
ये सभी फीचर कंपनी के द्वारा दिए जाता है जिसे आप और मॉडिफाई करा सकते हैँ और इसे एक अंग्रेसिव लुक मे ढाल सकते हैँ|
श्रेणी | विशेषताएँ |
---|---|
डिज़ाइन और एक्सटीरियर | • नया बड़ा फ्रंट ग्रिल और स्लीक एलईडी हेडलैंप्स • 19-इंच अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स • पैनोरमिक सनरूफ और नए कलर ऑप्शन • जेस्चर-नियंत्रित टेलगेट |
इंटीरियर और आराम | • 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम • वेंटिलेटेड सीट्स, मसाज फंक्शन, वायरलेस चार्जिंग • 13-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग |
प्रदर्शन और पावरट्रेन | • 2.0L डीजल इंजन (180 HP, 350 Nm) • 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L हाइब्रिड विकल्प • मैनुअल, ऑटोमैटिक और DCT गियरबॉक्स ऑप्शन |
स्मार्ट तकनीक | • iRA 2.0 कनेक्टेड कार फीचर्स • OTA अपडेट, AR नेविगेशन • वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto • डिजिटल की और जेस्चर-नियंत्रित सनरूफ |
सुरक्षा फीचर्स | • 7 एयरबैग्स और 5-स्टार NCAP रेटिंग • ADAS लेवल 2 फीचर्स (AEB, क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट आदि) • ESP, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल • ISOFIX और TPMS |
ऑफ-रोड और पर्यावरणीय फीचर्स | • AWD विकल्प और मल्टीपल टेरेन मोड्स • 205mm ग्राउंड क्लीयरेंस • इको-फ्रेंडली इंटीरियर और बैटरी रीसाइक्लिंग |
कीमत और लॉन्च | • अनुमानित कीमत: ₹16.99 लाख से • लॉन्च: जून 2025 (EV वेरिएंट सहित) |
New tata harrier – इंजन परफॉरमेंस
New tata harrier के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो इसे दमदार इंजन डिटेल किया जाता है जो की इसको अन्दर से भी एक दम दमदार परफॉरमेंस देते है जिसमे 2ltr का दमादर टर्बो डीज़ल इंजन दिया जाता है जो 170 ps की पावर और 350 nm का टॉर्क पावर जनरेट करता है |
जो की आपको धाँसू परफॉर्मेंन्स के साथ दमदार माइलेज भी देता है जिस से आपको मिलेगा इजी टू राइड एक्सपीरियंस |
New tata harrier – माइलेज
New tata harrier के माइलेज की बात करे तो इसके दो variant मे
- डीज़ल इंजन ( मैन्युअल ) – मे आपको 16.8 kmpl का दमदार माइलेज मिलता है
- डीज़ल इंजन ( आटोमेटिक ) – मे आपको 14.6 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है |
इसकी एस्टीमेट मैक्सिमम रेंज 17kmpl तक का माइलेज देने मे सक्षम है |
New tata harrier कलर और लुक —
New tata harrier के लुक की बात करे तो ये अपडेटेड exterior लुक के साथ देखा जा सकता है जिसमे बोल्डर ग्रिले, स्लीक LED हेडलाइट, और 19 इंच के बड़े एलाय व्हील के साथ डिज़ाइन किया गया जो देखने मे कई जायदा अगग्रेसिव लुक देता है |
वही इसमें seaweed ग्रीन, sunlit येलो, Ash ग्रे, coral रेड, pebble ग्रे, lunar वाइट, oberon ब्लैक और क्लासिक ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जो देखने मे काफी आकर्षित है |
New tata harrier की कीमत —
New tata harrier के कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 12 लाख बताई जा रही है |
आपके एरिया और रेंज के अनुसार इसकी कीमत मे बदलाव देखा जा सकता है जो की भारत के हर क्षेत्र के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है |
अधिक जानकारी जे लिए आप अपने नजदीकी शोरूम मे जाके पता करें |