500KM रेंज वाली Tata Harrier EV ने मचाया धमाल – जानिए कीमत और फीचर्स!

जैसा कि आपने सुना ही होगा कि आगे आने वाला दौड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल का है। और इसी रास्ते में भारतीय कर बाजार की सभी कंपनियां लगी हुई है। जैसा कि हमको पता है कि टाटा इस ईवीएस में भारतीय कर मार्केट में एक सबसे पहुंचा हुआ खिलाड़ी है।

आज के समय में टाटा की 5 इलेक्ट्रिक करें आती है और पांचों की पांचों कारो ने भारतीय कर बाजार में अपना अलग ही तब दवा बना रखा है। इन 500 गाड़ियों का नाम कुछ इस प्रकार है:

  • Nexon EV, 
  • Punch EV, 
  • Tiago EV, 
  • Tigor EV, 
  • Curvv EV

टाटा की यह जो 5 इलेक्ट्रिक कर रही है यह बहुत ही ज्यादा सफल रही है भारतीय कर बाजार में, अपनी इसी सफलता और लोगों की बढ़ती इलेक्ट्रिक का करो की मांग को देखकर टाटा जल्दी लॉन्च करने वाली है अपनी 6वी इलेक्ट्रिक कार जो है, Tata Harrier EV

जैसा कि आपको पता है टाटा की हैरियर एक बहुत ही सक्सेसफुल कर रही है भारतीय कार बाजार में तो इस हैरियर की दीवानगी को देखकर टाटा लॉन्च करने वाला Tata Harrier EV।

चलिए लिए विस्तार से देखते हैं कि टाटा हैरियर EV की लॉन्च डेट कब है और इसमें आपको क्या-क्या फीचर मिलने वाले हैं।

Tata Harrier EV Overview

विशेषताविवरण
बैटरी क्षमता60 से 80 kWh (दो विकल्प)
ड्राइविंग रेंजलगभग 500 किमी एक बार चार्ज पर
ड्राइव सिस्टमऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) विकल्प
प्लेटफॉर्मटाटा की Gen 2 EV आर्किटेक्चर (Acti.ev)
टॉर्कलगभग 500 Nm
इंफोटेनमेंट सिस्टम12.3-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
डिजिटल डिस्प्ले10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले
साउंड सिस्टम10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम
क्लाइमेट कंट्रोलडुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
सनरूफपैनोरमिक सनरूफ
सीट्सवेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स
ADAS फीचर्सलेवल 2 ADAS: लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग
एयरबैग्स6 से 7 एयरबैग्स
स्मार्ट फीचर्सSummon Mode, V2L (Vehicle-to-Load), V2V (Vehicle-to-Vehicle)
अन्य सुविधाएँ360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टच-बेस्ड HVAC पैनल
अनुमानित कीमत₹25 लाख से ₹30 लाख (एक्स-शोरूम)
लॉन्च तिथिजून 2025 के मध्य में अपेक्षित

Tata Harrier EV लॉन्च डेट 

टाटा के प्रीमियम इलेक्ट्रिक कर सेगमेंट में यह Tata Harrier EV को एक बहुत ही महत्वपूर्ण कर माना जा रहा है। इस बढ़ती इलेक्ट्रिक कर की रेस में टाटा भारत में सबसे आगे चल रहा है। टाटा मोटर्स द्वारा हैरियर टीवी की लॉन्च डेट घोषित कर दी गई है। 

3 जून 2025 को टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। जैसा कि हमने आपका पहले बताया टाटा की भारत में छठवीं इलेक्ट्रिक कर होने वाली है।

Tata Harrier EV पावरट्रेन और रेंज

तो चलिए अब हम जानते हैं इस अपकमिंग टाटा हैरियर EV के पावर और रेंज के बारे में तो सबसे पहले बात करते हैं हम इसकी बैटरी क्षमता की लगभग 60 से 75 kWh होने वाली है।

और अगर हम इस टाटा हैरियर EV के ड्राइविंग रेंज की बात करें तो इसमें आपको एक बार चार्ज करने में 500 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

यह टाटा हैरियर EV 500 म का टॉर्क जनरेट करेगी।

यह टाटा की ऑल व्हील ड्राइव कार होने वाली है जिसे टाटा क्वॉड व्हील ड्राइव (Quad Wheel Drive) कहती है।

Tata Harrier EV डिज़ाइन और एक्सटीरियर

अगर हम इस नई टाटा हैरियर EV के लुक्स की बात करें और डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको काफी ज्यादा मॉडर्न और स्पोर्टी प्रीमियम सेगमेंट में लुक मिलने वाला है।  इसमें आपको ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल के साथ कनेक्ट LED DRLs मिलेंगे।

और वहीं अगर हम कर के रियर डिजाइन की बात करें तो आपको सबसे पहले तो एक अपडेटेड बंपर मिलेगा और कनेक्ट LED टेललाइट्स भी मिलेंगी।

अगर हम कर के साइड प्रोफाइल की बात करें तो  आपको EV की बैजिंग मिलेगी और नए एयरो-डिज़ाइन डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स भी मिलेंगे।

Tata Harrier EV इंटीरियर और फीचर्स

अगर इंटीरियर फीचर की बात की जाए तो सबसे पहले हम कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम की बात करेंगे। तो कार में आपको 12.3 इंच के डिजिटल इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन मिलती है। जो की Android Auto और Apple CarPlay  को सपोर्ट करती है। 

इस टाटा हैरियर EV में आपको 10.25 इंच की ड्डिजिटल ड्राइवर स्क्रीन भी मिलती है।

गाड़ी के अगर हम कुछ और फीचर की बात करें तो कर में आपको वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, और एंबियंट लाइटिंग भी मिलती है। अगर हम कर के साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको 10-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम देखने को मिलता है जिससे कि कर की साउंड क्वालिटी टॉप नच बन जाती है।

लंबाई4598 मिमी
चौड़ाई1894 मिमी
ऊंचाई1706 मिमी
व्हीलबेस2741 मिमी

Tata Harrier EV अनुमानित कीमत और प्रतियोगिता

अगर हम टाटा हैरियर EV के अनुमानित कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम आपको ₹24 लाख से ₹28 लाख  रुपए के बीच में मिलेगी।

अगर हम टाटा हैरियर EV के कंपीटीटर्स की बात करें तो वह, महिंद्रा XEV 9e, BYD Atto 3, MG ZS EV, और Hyundai Creta EV है।

Leave a Comment