Tata nano mini हो रही लॉन्च 30kmpl के धाँसू माइलेज के साथ ले जाएँ अपने घर –

Tata कंपनी ने अपने नये एडवांस फीचर्स वाली TATA NANO MINI कार लॉन्च की है जो है शानदार और आपके बजट मे भी और बन रही लोगों की पहली पसन्द आइये जानते हैँ विस्तार मे –

TATA NANO MINI – OVERVIEW 

TATA कंपनी ने अपनी नयी version लॉन्च की है TATA NANO MINI कार जो है किफायती दाम मे साथ ही एक सुखी परिवार के सपनो के राइड का बेहतरीन सहारा | 

साल 2008 मे पहली बार nano कार को लॉन्च किया गया था जो की अब अपने नये version के साथ 2025 मे लॉन्च की गयी है |

Tata nano कंपनी का कम्पैक्ट साइज और किफायती दाम इसको स्माल और सरल परिवार के लिए एक बेहतरीन विकल्प मे पेश किया जाता है और लोगों द्वारा इसको काफी पसंद भी किया गया है | 

Hyundai Santro – जबरदस्त बजट मे हुई लॉन्च अपने डिजिटल फीचर और जोरदार माइलेज के साथ मचा देगी धमाल —

अबकी बार tata nano mini कार के माइलेज और धाँसू फीचर्स बनाते हैँ दीवाना आइये जानते हैँ विस्तार से —

फीचरविवरण
मॉडलटाटा नैनो मिनी
इंजन0.6 लीटर पेट्रोल इंजन (624cc)
पावर (शक्ति)लगभग 37 बीएचपी @ 5500 आरपीएम
टॉर्कलगभग 51 एनएम @ 4000 आरपीएम
ईंधन प्रकारपेट्रोल
गियरबॉक्स4-स्पीड मैनुअल / एएमटी (कुछ वेरिएंट्स में)
माइलेजलगभग 23-25 किलोमीटर/लीटर
सीटिंग क्षमता4 लोग
बॉडी टाइपहैचबैक
लंबाईलगभग 3099 मिमी
बूट स्पेस80 लीटर (शुरुआती मॉडल में बूट नहीं खुलता था)
ए.सी. (Air Conditioning)हाँ (उच्च वेरिएंट्स में)
पावर स्टीयरिंगकुछ वेरिएंट्स में उपलब्ध
फ्रंट सस्पेंशनइंडिपेंडेंट मैकफर्सन स्ट्रट
ब्रेक (आगे/पीछे)डिस्क / ड्रम
कीमत (पुरानी)₹1.5 – ₹2.9 लाख (एक्स-शोरूम)
लॉन्च वर्ष2008
उत्पादन बंद हुआ2018

TATA NANO MINI – के जबरदस्त फीचर्स 

इस बार TATA ने अपने  TATA NANO MINI 2025 के नये वर्शन मे कई एडवांस फीचर ऐड किये हैँ जैसे की A.C., पावर विंडो, स्टोरेज स्पेस, म्यूजिक सिस्टम, टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे दमदार फीचर्स ऐड किये हैँ जो उसे अपने पुराने version से यूनिक और क्लासिक बनाते हैँ |

ये फीचर्स आपके लॉन्ग ड्राइव एयर राइडिंग एक्सपीरियंस को कम्फर्टेबले बनाता है | इसके अलावा कार मे कई नये सेफ्टी फीचर्स भी इन्क्लूड़ किये गए हैँ | जो आपको एक सेफ राइड का भी एहसास दिलाते हैँ |

TATA NANO MINI — के धाकड़ इंजन, माइलेज का विवरण 

Tata कंपनी ने अपने नये 2025 version की कार मे दमदार इंजन की वैराइटी दी है –

जिसमें आपको 624cc का डूअल सिलिंडर इंजन का पावर मिलेगा जो 37.5bhp की पावर और 51nm का टॉर्क जनरेट करता है |

Tata की 200KM वाली EV स्कूटी ने मचाया बवाल – Ola की नींद उड़ाई, कीमत सिर्फ ₹39,999!

इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाता है जिस से आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी इम्प्रूव करता है | 

Tata nano में आपको शानदार माइलेज परफॉरमेंस भी दी गयी है | 25 से 30 kmpl के माइलेज मे ये आपके सफर को कई गुना प्रभावशाली बनाता है | इसके साथ इसमें 65km से 80kmph की टॉप स्पीड दी जाती है | 

TATA NANO MINI – क्लासिक लुक 

Tata कंपनी ने अपने 2025 के नये version को काफ़ी क्लासिक लुक और कम्पैक्ट डिज़ाइन और स्टाइलिश लुक दिया गया है | जो शहर और गाँव दोनों के राइड के लिए परफेक्ट बनाई गयी इस से आप लॉन्ग ड्राइव हाईवे के लिए परफेक्ट बनाया गया है | 

इसका फ्रंट लुक सिंपल और अट्रैक्टिव साथ ही साइड प्रोफाइल मे कवर्स और न्यूली डिज़ाइन की. गयी है | 

Tata nano mini के कलर ऑप्शन की बात की जाये तो इसमें 6 अलग अलग  कलर ऑप्शन variant डियर गए है —

TVS Ntorq 125 के ये 7 फीचर्स आपको तुरंत खरीदने पर मजबूर कर देंगे

Meteor सिल्वर, sangria रेड, damson पर्पल, dazzle ब्लू, pearl वाइट और एस्प्रेस्सो ब्राउन के क्लासिक कलर ऑप्शन डियर गए हैँ |

TATA NANO MINI — किफायती कीमत 

Tata nano mini की कीमत सिर्फ आपके लिए पेश की गयी है बहुत ही किफायती दाम मे, बात की जाये इसके ex-showroom प्राइस मात्र ₹1.5 लाख रखी गयी है | आपके बजट को देखते हुए इसको सर्व फीचर्स मे ऐड किये गए हैँ | 

अगर आप भी 4 सीटर कार की तलाश मे है जो किफायती दाम के साथ सभी फीचर्स इन्क्लूड़ किये गए हैँ तो आपके लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है | 

Leave a Comment