Maruti suzuki के द्वारा पेश की गयी Alto K10 जिसके शानदार माइलेज और एडवांस फीचर्स मचा रहे तहलका तो आइये जानते हैँ बिस्तार मे —
Maruti suzuki Alto K10 — overview
Maruti suzuki कंपनी ने पेस की अपनी Alto K10 जिसमे है बेहतरीन फीचर्स और देती है शानदार परफॉरमेंस | भारत मे सबसे ज़्यदा पसंद की जाने वाली कार मे से एक है और maruti suzuki कंपनी ने हमेशा से ही अपने बेहतरीन लॉन्च के कारण भारत मे काफी प्रसिद्ध है |
जैसा की आपको पता ही है की Alto K10 कई गुना ज़्यदा अपने फीचर्स और इंजन परफॉरमेंस के साथ माइलेज के लिए जानी जाती है |
तो अगर आप भी ऐसी कार मे इंट्रेस्टेड हैँ जो की बेहतरीन माइलेज देती हो और उसकी कीमत भी किफायती हो और दे ऐसी परफॉरमेंस जिस से आपका रुतबड़ा बढे और खर्चा काम हो |
तो आइये जानते हैँ विस्तार मे —
Maruti suzuki Alto K10 – फीचर्स डिटेल
Maruti suzuki Alto K10 के फीचर्स की बात करे तो इसमें कई प्रकार के यूनिक और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैँ |
सेफ्टी फीचर्स — इसमें 6 – सेफ्टी एयर बैग्स दिए गए हैँ, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसा प्रोग्राम, रिवर्स कैमरा, सीट बेल्ट, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैँ | जो की आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा को कई गुना तक बढ़ाते हैँ जो आपको चिंता मुक्त राइड देता है |
वहीं इसके इंटीरियर के एडवांस फीचर्स की बात करे तो इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फॉन्टेमेंट सिस्टम दिया गया है | एप्पल प्ले और एंड्राइड कार प्ले जैसे एंटरटेनमेंट ऑप्शन भी दिए गए हैँ, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल इनस्स्टूमेंट क्लस्टर, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी ऐड किये गए हैँ जो. आपको कम्फर्ट और शानदार राइड का अनुभव करते हैँ |
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 1.0L K10C DualJet पेट्रोल इंजन (67 bhp, 89 Nm टॉर्क) |
गियरबॉक्स | 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT विकल्प |
माइलेज | पेट्रोल: 24.39–24.90 kmpl, CNG: 33.85 km/kg |
सेफ्टी फीचर्स | 6 एयरबैग्स (सभी वेरिएंट्स में), ABS, EBD, ESP, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, हाई-स्पीड अलर्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर |
इंफोटेनमेंट | 7-इंच टचस्क्रीन, Android Auto, Apple CarPlay, 4-स्पीकर सिस्टम, Bluetooth, वॉयस कमांड |
कंफर्ट फीचर्स | पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोज, कीलेस एंट्री, मैनुअल AC, मैन्युअली एडजस्टेबल ORVMs |
डिजिटल क्लस्टर | सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर |
बूट स्पेस | 214 लीटर |
सीटिंग क्षमता | 4–5 व्यक्ति |
कीमत (एक्स-शोरूम) | ₹4.23 लाख से ₹6.21 लाख तक |
Maruti suzuki Alto K10 – धाँसू इंजन विवरण
Maruti suzuki Alto K10 के इंजन परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें 998 cc का इंजन दिया गया है जो 66 bhp की मैक्सिमम पावर और 89 nm की टॉर्क पावर जनरेट करता है | इन्ही के साथ आपको 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और आटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाता है | जो आपके राइडिंग और क्लच एक्सपीरियंस को और स्मूथ बनता है |
Maruti suzuki Alto K10 के माइलेज की बात करे तो इसमें 24kmpl से 25 kmpl तक का धाकड़ माइलेज दिया जाता है जो की आपकी लॉन्ग ड्राइव और यात्रा के लिए है एक दम परफेक्ट |
Maruti suzuki Alto K10 — कलर ऑप्शन और लुक
वही बात करे अगर maruti suzuki alto k10 के लुक की तो इसको काफी सांत और क्लासिक लुक मे डिज़ाइन किया गया है जो आपके नर्म और बेहतरीन व्यवहार को दर्शाता है |
वही अगर इसके कलर ऑप्शन की बात करे तो इसमें 7 अलग अलग और क्लासिक कलर ऑप्शन दिए गए हैँ जैसे — मैटेलिक sizzling रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, प्रीमियम अर्थ गोल्ड, सॉलिड वाइट, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, पर्ल bluish ब्लैक के साथ मैटेलिक स्पीडी ब्लू कलर ऑप्शन लगाते हैँ चार चाँद |
Maruti Suzuki Alto k10 – कीमत
Maruti suzuki alto k10 के कीमत की बात करे तो ये बड़े की किफायती दाम मे आपके लिए पेस है तो इसकी शुरुआती ex- शोरूम कीमत मात्र ₹3,99,000 से सुरु होती है जो आपके मोदीफिकेशन के अनुसार कम या ज़्यदा होती रहती है ||
हलाकि व्हीकल की कीमत एरिया एयर रेंज के अनुसार कम ज्यादा होती रहती है तो अधिक जानकारी के लिए आप होने नजदीकी शो रूम मे जाके पता करे |