Suzuki Access 125 लॉन्च हुई और लॉन्च होने के साथ ही इसने अपने बेहतरीन परफॉरमेंस से बनाया लोगो को दीवाना आइये जानते है विस्तार से —
Suzuki Access 125 – overview
Suzuki Access 125 स्कूटर ने अपने बेहतरीन परफॉरमेंस और इंजन क्वालिटी माइलेज से अन्य सभी स्कूटर से आगे हो गयी है जिसमे है सभी प्रकार की क्वालिटी और बेहतरीन परफॉर्मेंस |
सुजुकी एक्सेस 125 में आपको मिलेगा ज्यादा मस्त और बेहतरीन इंजन, साथ ही एयर कूलिंग कॉलिंग तकनीक से 124 cc के इंजन के साथ ये देती है शानदार परफॉरमेंस |
इस स्कूटर मे कई सारे नये वेरिएट्स टेक्नोलॉजी ऐड की गयी है जो इसे बनाते हैँ ऑन रोड सिटी के लिए एक दम परफेक्ट टू राइड |
विशेषता | विवरण |
---|---|
मॉडल नाम | सुजुकी एक्सेस 125 |
इंजन क्षमता | 124 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक |
अधिकतम पावर | लगभग 8.7 PS @ 6750 rpm |
टॉर्क | लगभग 10 Nm @ 5500 rpm |
माइलेज (औसतन) | 45-50 किमी/लीटर |
टॉप स्पीड | लगभग 90 किमी/घंटा |
स्टार्टिंग सिस्टम | किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट |
ब्रेक सिस्टम | फ्रंट – डिस्क / ड्रम, रियर – ड्रम |
टायर टाइप | ट्यूबलेस |
फ्यूल टैंक क्षमता | 5 लीटर |
वजन (Kerb Weight) | लगभग 103-105 किग्रा |
सीट हाइट | 773 मिमी |
उपलब्ध वेरिएंट्स | स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन, कनेक्टेड वेरिएंट |
स्मार्ट फीचर्स | Bluetooth कनेक्टिविटी (कुछ मॉडल में), डिजिटल मीटर, Eco indicator |
कीमत (एक्स-शोरूम) | ₹80,000 – ₹95,000 (वेरिएंट पर निर्भर) |
Suzuki Access 125 – बेहतरीन इंजन परफॉरमेंस
Suzuki Access 125 के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें 124 cc का इंजन दिया गया है, जो की 6750 rpm पर 8.7 ps की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है | 5500 rpm पर 10 nm टॉर्क पावर जनरेट करता है |
इसके साथ इसमें एयर कूलड सिस्टम और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी दी जाती है जो इसकी परफॉरमेंस को इम्प्रूव करता है |
Suzuki access 125 – स्पेशल फीचर्स विवरण
Suzuki Access 125 के स्पेशल फीचर्स की बात करे तो इसे कई हाई परफॉरमेंस टेक्नोलॉजी को सोचते हुए बनाया गया है | जिसमे कई प्रकार के एडवांस टेक्नोलॉजी मेन्टेन किया गया है आइये जानते हैँ कुछ विस्तार मे —-
सस्पेंशन – Suzuki Access 125 मे फ्रंट मे टेलीस्कॉपिक और रियर मे सलिंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है, जो इसे यूनिक तरीके से डिज़ाइन देता है |
धाकड़ माइलेज – Suzuki Access 125 के माइलेज की बात करे तो इसमें 45kmpl ka जबरदस्त माइलेज दिया गए है जो की स्टूडेंट लाइफ मे एक महत्व और उपयोगी रोले अदा करेगा |
भार और dimension — Suzuki Access 125 स्कूटर का टोटल वेट 104 kg है जो की सामान तौर मे एक कम्फर्ट वेट की श्रेणी मे आता है | 1160 mm की हाइट, 160 mm का ग्राउंड क्लियरेंस साथ ही 1265mm का व्हीलबेस एरिया दिया जाता है |
स्पीड ब्रेक और पहिये – Suzuki Access 125 स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph तक जाती है, साथ ही इसके दोनों व्हीलस मे ड्रम ब्रेक सिस्टम लगाया गया है | इसके आगे 12इंच और पीछे 10इंच के टुबेलस टायर मिलते हैँ |
Suzuki Access 125 स्कूटर – किफायती कीमत
Suzuki Access 125 स्कूटर की कीमत की बात करें तो यह स्कूटर कई वेरिएट्स मे लॉन्च कराई गयी है जिसमे इसके हर variant की अलग अलग मूल्य रखी गयी है – इसकी मूल्य निर्धारण की ex-showroom कीमत ₹ 80,000 से ₹ 90,000 तक रखी गयी है जो एक किफायति कीमत के तौर पे सामने अति है |
अगर आप भी इस कार को लेने मे इक्षुक होते हैँ तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शो रूम मे जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैँ |
अधिकतर ये स्कूटर ऐसे लोगो को आकर्षित करती है जो कम बजट मे एक बेहतरीन स्कूटर की तलाश मे है जिसमे उन्हें मिले माइलेज और अंडर बजट | तो ये स्कूटर सिर्फ आपके लिए है आप भी इसे ला सकते हैँ अपने फर मात्र कौड़ियों के दाम मे |