Ktm 250 duke है एक ऐसी बाइक जो है आज की जनरेशन के वांट्स मे एक दम परफेक्ट ये है स्पीड और स्टाइल का बेस्ट कॉम्बिनेशन यह बाइक ना तो सिर्फ स्टाइलिश बल्कि अपने नए फीचर्स के कारन है एक बेहतरीन पसंद | तो चलिए जानते हैँ डिटेल मे —
Ktm 250 duke : फीचर्स
जैसे की ktm 250 duke है एक बेहतरीन पसंद साथ ही साथ है ये एक मजबूती स्टाइल मॉडर्न ऐसेथेटिक लुक का अनोखा मिश्रण, जो युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है | ktm ने अब अपने फीचर्स मे भी कई नये फीचर्स ऐड किये हैँ जैसे राइड बाय वायर थ्राटल सिस्टम, स्लीपर क्लच, क्विक सिफ्टर साथ ही 5 इंच led इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाता है, जिसमें टर्न बाई टर्न नेवीगेशन भी मिलता है | ये सारे एडवांस फीचर्स बनाते हैँ इसे अन्य बाइक से चार कदम आगे | जैसे की अगर इसके ससपेंशन की बात करें तो फ्रंट मे उपसीदे डाउन फोकर्स और रियर मे ऑफसेट मोनोशाक दिया गया है जिस से इसकी राइड हो जाती है और भी आरामदायक और स्टेबल | इसमें दिया जाता लक्ज़री 17 इंच के एलाय व्हीलस और एक्सपेंसिव ब्रैकिंग सिस्टम जिस से आपकी लॉन्ग ड्राइव भी बन जाती है पूरी तरह से कम्फर्टेबल |
Ktm 250 duke : इंजन परफॉरमेंस
तो अब इस नये ktm 250 duke में आपको मिलेगा 240.07cc का BS6 लिक्विड कूलड इंजन जो बाइक को देता है 30.57 bhp का पावर और 25nm का टॉर्क | अब यह इंजन की क्वालिटी को और ज्यादा बढ़ाता है जैसे अब ये ज्यादा रिफाइंड और रिस्पांसिव बन गया है | तो नाये Ktm 250 duke मे नया सिलिंडर हेड बेतरीन गियर बॉक्स और बड़ा एयरबॉक्स दिया जा रहा है | इसकी टॉप स्पीड 140kmph से ऊपर जाती है जो की इसे बनती है रफ़्तार का बादशाह, साथ ही हर राइडर की पहली पसंद |
Ktm 250 duke : स्टाइलिश लुक
Ktm 250 duke अब अपने नये खतरनाक लुक मे 1290 सुपर duke जैसे फील के साथ मार्केट मे लॉन्च हुई है | जैसे की अगर बात करें इसके फ्रंट की तो ये काफी शार्प और एगरेसिव लुक के साथ उपलब्ध है, इसका फ्यूल टैंक बन चूका है लायन की बॉडी जैसा मशकुलर और साथ ही इसकी नई डाई कास्ट एलुमीनियम सब फ्रेम इसका क्लास और हाई मेन्टेन कर रहा | अगर ktm 250 duke बाइक के वेट की बात करें तो 162.8 के.जी की है और बाइक के फ्यूल टैंक 15ltr की कैपिसिटी के साथ मार्केट मे उबलब्ध है | जो की लॉन्ग राइड हो या कच्ची सड़क सबके लिए है परफेक्ट |
Ktm 250 duke : कलर ऑप्शन
Ktm 250 duke को मार्केट मे तीन वेरिएट्स मे अवेलेबल है जिसमें से इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज, अटलांटिक ब्लू साथ ही सेरिमिक वाइट | ये तीन कलर कॉम्बिनेशन इसे बनाते हैँ और ज्यादा स्टाइलिश और लक्ज़री के साथ ट्रेंडी भी जो की सोर्स ऑफ़ अट्रैक्शन बन जाते हैँ | ये बाइक ना सिर्फ बाइक है बल्कि है पावर स्टाइल बजट सब मे एक दम परफेक्ट जो की शहर हो या हाईवे आपको देती है बेस्ट परफॉरमेंस |
Ktm 250 duke : प्राइस डिटेल
जैसे की अगर बात करें ktm 250 duke के प्राइस की तो इसकी एस्टीमेट ऑन रोड प्राइस 2,30,000 तक बताई जा रही है जिसमें अन्य खर्चे शामिल नहीं हैँ आप इस बाइक की EMI भी करा सकते है जिसमें डाउन पेमेंट 5000 पर मंथ की हो सकती है हलाकि ये प्राइस एरिया बेस्ड भी चेंज हो सकती है आप अधिक जानकारी प्राइस डिटेल के लिए अपने नजदीकी शोरूम में संपर्क करें |