Yamaha की नई FZS V4 ने मचाया तहलका – माइलेज, लुक्स और फीचर्स में सबको पीछे छोड़ा!

Yamaha FZS V4, 149CC इंजन आता है जो कि इस सेगमेंट का सबसे स्मूथ इंजन है।

अगर बात हो शानदार लुक्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस वह भी किफायती दर में तो भारत में सिर्फ यामाहा का नाम सबसे ऊपर आता है।

यामाहा कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो अच्छी परफॉर्मेंस के साथ-साथ अच्छा लुक भी देती है। 

Yamaha FZS V4 अपने सेगमेंट जो की 150cc मैं सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। 

यामाहा ने हाल ही में लॉन्च कर दिया है अपनी Yamaha FZS V4 2025 model 

 तो चलिए लिए जानते हैं, इस बेहतरीन बाइक के फीचर्स स्पेसिफिकेशन इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में और आखिर क्यों इसे दी लॉर्ड आफ स्ट्रीट कहा गया है।

Hyundai Santro – जबरदस्त बजट मे हुई लॉन्च अपने डिजिटल फीचर और जोरदार माइलेज के साथ मचा देगी धमाल —

Yamaha FZS V4 2025 Overview 

फीचरविवरण
इंजन क्षमता149cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक
अधिकतम पावर12.2 bhp @ 7,250 rpm
अधिकतम टॉर्क13.3 Nm @ 5,500 rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड मैनुअल
माइलेज (ARAI)60 किमी/लीटर
वास्तविक माइलेज (यूज़र्स से)लगभग 49 किमी/लीटर
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर
टॉप स्पीडलगभग 115 किमी/घंटा
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टमउपलब्ध
ABSसिंगल-चैनल ABS
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरडिजिटल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ
हेडलाइट और टेललाइटएलईडी
बाइक का वजनलगभग 136 किलोग्राम
उपलब्ध रंगरेसिंग ब्लू, साइबर ग्रीन, आइस फ्लुओ-वर्मिलियन, माजेस्टी रेड, मैटेलिक ग्रे, मैट ब्लैक

Yamaha FZS V4 2025 Specification

Yamaha FZS V4 जो 149cc के एयर कोल्ड इंजन के साथ आता है। जो की बेहतरीन माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। Yamaha FZS V4 मैं सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम आता है।

Yamaha FZS V4 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट और टेललाइट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं।

इस बाइक का वजन लगभग 136 किलोग्राम है और साथ ही में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है इसका मतलब आपको कभी भी लंबे सफर में बार-बार तेल भरवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसमें आपको एकदम दर सस्पेंशन मिलता है फॉर सस्पेंशन में फ्रेंडटेलीस्कोपिक फॉक्स और रियल मोनोशौक है। जिससे आपको राइट के दौरान कोई भी झटका महसूस नहीं होगा। और साथ ही में आपको इसमें बेहतरीन ट्यूबलेस टायर भी मिल जाते हैं। जो की सड़क में शानदार ग्रिप देते हैं।

Yamaha FZS V4 2025 Engine

Yamaha FZS V4 2025 में 149CC एयर कूल्ड फॉर स्ट्रोक, SOHC, 2 valve इंजन है।जो 12.2 bhp की पावर 7,250 rpm पर और 13.3 Nm का टॉर्क 5,500 rpm पर प्रोड्यूस करता है। 

इस इंजन में फ्यूल एक्सीलरेशन सिस्टम भी दिया गया है, जो की स्मूथ परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज देता है। इसका कम्प्रेशन रेशियो 9.6:1 है और बोर x स्ट्रोक 57.3 mm x 57.9 mm है। Yamaha FZS V4 में फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स आता है।

Tata की 200KM वाली EV स्कूटी ने मचाया बवाल – Ola की नींद उड़ाई, कीमत सिर्फ ₹39,999!

जो कि शहर और हाईवे दोनों जगह ही बेहतरीन आरामदायक राइट देता है। इस यामाहा एफजेडएस की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो कि इस सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक बनता है। और एयर कूलिंग सिस्टम जो की इंजन को गर्म होने से रोकता है और इसकी मेंटेनेंस को काम करता है।

Yamaha FZS V4 2025 Mileage 

Yamaha FZS V4 2025 एक डेली को मेंटेनेंस बाइक कहा जाता है क्योंकि इसमें क्योंकि इसमें बेहतरीन माइलेज मिलता है। अगर हम बात करें ARAI के सर्टिफिकेशन की तो इसको ARAI से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का सर्टिफिकेशन मिला है।

अगर हम बात करें इस बाइक के रियल वर्ल्ड माइलेज की जो की 49 किलोमीटर प्रति लीटर यूजर्स द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। इस बाइक में 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जो की एक बार फुल होने पर 780 किलोमीटर तक का सफर तय करने की क्षमता रखता है।

यह बाइक सिटी में और हाईवे में दोनों जगह चलने के लिए बेस्ट मानी जाती है और उन लोगों के लिए भी बेस्ट है जो की माइलेज को प्राथमिकता देते हैं। 

Yamaha FZS V4 2025 Colour Options

 Yamaha FZS V4 2025 बहुत सारे आकर्षक कलरों में आती है। इसके सारे कलर वेरिएंट को युवाओं को देखकर तय किया गया है और यह युवाओं को पसंद भी आ रहा है। यह सभी के सभी कलर सड़कों में लोगों का आकर्षण खींचते हैं। इन सभी कलर को  एक स्कूटी और प्रीमियम लुक को देखकर डिजाइन किया गया है। 

इसके कलर ऑप्शंस में Racing Blue, Cyber Green, Ice Fluo-Vermillion, Majesty Red, Metallic Grey और Matte Black शामिल हैं।

TVS Ntorq 125 के ये 7 फीचर्स आपको तुरंत खरीदने पर मजबूर कर देंगे

Yamaha FZS V4 2025 Price ( Ex-Showroom delhi)

अगर हम Yamaha FZS V4 2025 प्राइसिंग की बात की जाए तो इसकी प्राइसिंग इसके तीनों अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से तय की गई है। सबसे पहले हम बात करने के स्टैंडर्ड वेरिएंट के प्राइस की जो की है, स्टैंडर्ड वेरिएंट ₹1,31,283

और अगर हमें थोड़ा और स्टाइल और इस पोर्टल लुक्स और फीचर्स चाहिए तो हम जाएंगे डीलक्स वेरिएंट की तरफ़ जिसकी कीमत ₹1,31,791 है।

वहीं अगर हम बात करें सबसे नए वेरिएंट जो की है OBD 2B, इसकी कीमत तय की गई है  ₹1,35,381 ex showroom delhi के अकॉर्डिंग है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली)
Standard Variant₹1,31,283
Deluxe Variant₹1,31,791
OBD 2B Variant₹1,35,381

Leave a Comment