Toyota की mini fortuner, आ गयी 24kmpl के धाकड़ माइलेज के साथ आइये जानते हैँ इसकी विशेषताएं –

Toyota ने लॉन्च की अपनी mini fortuner जिसमे है धाकड़ माइलेज और जबरदस्त इंजन क्वालिटी का बेहतरीन तालमेल जो निकल गयी सभी 4 सीटर कार से आगे |  आइये जानते हैँ toyota की mini fortuner के बारे मे विस्तार से —

Toyota mini fortuner ( Toyota hyryder 2025 ) – overview 

Toyota कंपनी द्वारा लॉन्च की जाने वाली ये एक ऐसी mini कार है जिसमे छोटी से छोटी बातो का गहराई से ध्यान रखा गया है जिसके फीचर्स माइलेज और लुक देख कर आप भी हो जायेंगे दंग | 

अगर आप भी एक ऐसी कार की तलाश मे हैँ जो आपके चौथे और सरल परिवार को साथ रख सके और उन्हें एक सुरक्षित यात्रा का अनुभव दे तो ये कार आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस मानी जाँएगी|

Hyundai Santro – जबरदस्त बजट मे हुई लॉन्च अपने डिजिटल फीचर और जोरदार माइलेज के साथ मचा देगी धमाल —

Toyota द्वारा लॉन्च की जाने वाली इस बेहतरीन कार को हम Toyota hyryder 2025 के नाम से लॉन्च की गयी है | जो की पूरी तरीके से आपको अपने फीचर्स और इंजन डिटेल मे चौका देगी | भले ये mini कार है लेकिन इसके फीचर्स किसी बड़ी कार से कम नहीं |

विशेषताविवरण
इंजन विकल्प1.5L माइल्ड हाइब्रिड (103 PS), 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (116 PS), 1.5L CNG (88 PS)
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक (AWD), e-CVT (हाइब्रिड)
ड्राइवट्रेनफ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD), ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) केवल ऑटोमैटिक में
माइलेज (ARAI)स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड: 27.97 km/l, माइल्ड हाइब्रिड: 21.12 km/l, CNG: 26.6 km/kg
सेफ्टी फीचर्स6 एयरबैग्स (सभी वेरिएंट्स में), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, TPMS, ESC, हिल होल्ड
इंफोटेनमेंट9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, JBL साउंड सिस्टम
डिजिटल डिस्प्ले12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले (HUD)
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजीToyota i-Connect ऐप, OTA अपडेट्स, जियोफेंसिंग, रिमोट लॉक/अनलॉक
कम्फर्ट फीचर्स8-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
अन्य सुविधाएँपैनोरमिक सनरूफ, रियर डोर सनशेड्स, AQI डिस्प्ले, 15W USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट्स
बाहरी डिज़ाइनऑल-LED लाइटिंग, 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स
बूट स्पेस373 लीटर (हाइब्रिड), 265 लीटर (CNG)
कीमत (एक्स-शोरूम)₹11.34 लाख से शुरू

Toyota hyryder 2025 – चकाचक फीचर्स डिटेल 

Toyota कंपनी द्वारा लॉन्च की गयी Toyota hyryder 2025 कार मे बेहतरीन फीचर्स ऐड किये हैँ जो आपको चौका देंगे तो आइये जानते हैँ कुछ विस्तार से –

तो इस गाड़ी मे आपको 12इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फॉन्टेमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग पोर्ट, क्लासिक डैशबोर्ड इंटीरियर, येलो विंग्स, स्पीड मीटर, डिजिटल मीटर, क्रूज़ कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, A.C. वेंट जैसे शानदार एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैँ | 

बस यहीं फीचर्स ख़त्म नहीं हुए इसके साथ इसमें क्लासिक डैशबोर्ड कम्फर्टेबले इंटीरियर मे धाकड़ येलो विंग्स स्पीड मीटर , एंड्राइड प्ले और एप्पल कार प्ले, ड्राइविंग एयरबैग्स के साथ पैसेंजर एयरबैग्स, नेवीगेशन असिस्ट सिस्टम और साथ ही – 

Tata की 200KM वाली EV स्कूटी ने मचाया बवाल – Ola की नींद उड़ाई, कीमत सिर्फ ₹39,999!

कम्फर्टेबले इंटीरियर मे एडजस्टेबल सीट दी गयी है | म्यूजिक सिस्टम जैसे कुछ स्पेशल फीचर्स भी Toyota hyryder 2025 की कार मे देखने को मिलते हैँ |

Toyota hyryder 2025 – स्पेशल स्पेशफिकेशन फीचर्स 

जबर्दस्ती परफॉरमेंस –  toyota hyryder 2025 की परफॉरमेंस की बात की जाये तो आपको इस कार मे 1490 cc का बेहतरीन पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 102 bhp की पावर और 136 nm की. टॉर्क पावर जनरेट करता है | जिसमे इसको 6- स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लाया गया है |

माइलेज – toyota hyryder 2025 कार के माइलेज की बात करे तो ये आपको 24kmpl तक का धाकड़ माइलेज देती है जो की एक यात्रा के लिए काफी है |

कलर ऑप्शन – toyota hyryder 2025 कार के कलर ऑप्शन की बात करें तो ये 11 नाये ऑप्शन मे उबलब्ध है जैसे —

TVS Ntorq 125 के ये 7 फीचर्स आपको तुरंत खरीदने पर मजबूर कर देंगे
  • कैफ़े वाइट 
  • गेमिंग ग्रे 
  • मिडनाइट ब्लैक 
  • स्पीडी ब्लू 
  • Enticing सिल्वर के साथ मिडनाइट ब्लैक 
  • कैफ़े वाइट के साथ मिडनाइट ब्लैक 
  • Enticing सिल्वर 
  • सपोर्टिं रेड 
  • केव ब्लैक 
  • सपोर्टिं रेड विथ मिड नाईट ब्लैक 
  • स्पीडी ब्लू विथ मिडनाईट ब्लैक 

जैसे धाँसू कलर ऑप्शन लाये गए हैँ |

Toyota hyryder 2025 – की दमदार कीमत 

Toyota hyryder 2025 के कीमत की बात करे तो इसकी ex-showroom प्राइस ₹11 लाख से सुरु होती है और इसके टॉप variant की कीमत ₹20 लाख तक जाती है जिसमे एडवांस फीचर्स की सेवाएं बढ़ती जाती हैँ |

इसकी प्राइस निर्धारित रखी गयी है लेकिन आपके एरिया और रीजन के अनुसार इसकी कीमत कम ज़्यदा हो सकती है अधिक जानकारी के लिए आओ अपने नजदीकी शोरूम मे जाके पता करे | 

Leave a Comment