Maruti Suzuki wagon R. ने मचाया धमाल : लक्ज़री फीचर्स, टेक्नोलॉजी, लुक्स और माइलेज मे है सबसे आगे –

Maruti कंपनी ने मिडिल क्लास परिवार के लिए ला दी भारत की सबसे लोकप्रिय हचबैक कार Maruti suzuki wagon R  आइये जानते हैँ क्यों है यह सबसे ज़्यदा लोकप्रिय ::

Maruti suzuki wagon R : overview 

Maruti suzuki ने अपनी नयी variant लॉन्च की है जो स्पेशली ऐसे लोगों के लिए है जो ज्यादा एक्सपेंसिव व्हीकल नहीं ऑफॉर्ड कर सकते हलाकि इसमें वो सभी फीचर्स ऐड किये गए हैँ जो एक मजबूत और एक्सपेंसिव व्हीकल मे होते हैँ | Maruti suzuki wagon R अपने लक्ज़री इंटीरियर के लिए हमेशा से चर्चा मे रहती है | 

अपने 25 साल मे लगातार लोगों के पहली पसंद बने रहने से इसने एक मुकाम हासिल किया है और कई ग्राहकों का भरोषा भी जीता  है | 

Maruti suzuki ने अपनी पहली कार 1999 मे लॉन्च की थी जब से लेकर अभी तक इसके टक्कर की कार आने की सम्भावना ही नहीं थी, और अब तो maruti ने अपनी नयी एडवांस और लक्ज़री फीचर्स वाली Maruti suzuki wagon R भी लॉन्च कर दी है | तो आइये जानते है विस्तार से —

Hyundai Santro – जबरदस्त बजट मे हुई लॉन्च अपने डिजिटल फीचर और जोरदार माइलेज के साथ मचा देगी धमाल —

Maruti Suzuki WagonR Overview

विशेषताविवरण
इंजन विकल्प
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT (ऑटोमैटिक)
माइलेज (ARAI)
सेफ्टी फीचर्स6 एयरबैग्स (सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड), ABS + EBD, रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट (AMT वेरिएंट में)
इन्फोटेनमेंट सिस्टम7-इंच टचस्क्रीन, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
डायमेंशन्सलंबाई: 3655mm चौड़ाई: 1620mm ऊँचाई: 1675mm व्हीलबेस: 2435mm ग्राउंड क्लीयरेंस: 165mm
बूट स्पेस341 लीटर
फ्यूल टैंक क्षमता32 लीटर
टायर साइजबेस वेरिएंट: 155/80 R13 टॉप वेरिएंट: 165/70 R14
कीमत (एक्स-शोरूम)₹5.64 लाख से ₹7.47 लाख तक

Maruti suzuki wagon R – फीचर्स डिटेल 

Maruti suzuki wagon R मे huge कैबीन की सुविधा दी गयी है जिसमें 5 लोग काफ़ी कम्फर्टेबल तरीके से बैठ सकते हैँ | इसमें फुट स्पेस  और हैंड रेस्ट एरिया भी काफी बड़ा दिया गया है जो लम्बे सफर के लिए काफी आराम दायक होता है | 

इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फॉटमेंट सिस्टम दिया गया है साथ ही स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल सिस्टम भी अवेलेबल है, 4 साउंड स्पीकर जैसे म्यूजिक सिस्टम के साथ ये आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और शानदार बनता है | 

Maruti suzuki wagon R – सेफ्टी फीचर्स 

Maruti suzuki wagon R मे आपको इसके एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैँ जैसे 6 एयरबैग्स, ABS के साथ ABD, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, ISOFiX चाइल्ड माउंट सीट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स आपको बनाते हैँ टेंशन फ्री और बढ़ाते हैँ भरोषा | 

आपके पूरे परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखना maruti कंपनी ने अपना पहला कर्त्तव्य बना लिया है | इसकी एडवांस हाई स्ट्रेंथ स्टील प्लेटफार्म इसको किसी भी प्रकार के क्रैश प्रोटेक्शन से बचाते हैँ |

Maruti suzuki wagon R – दमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज विवरण 

जैसे की बात करें इसके इंजन ऑप्शन की तो ये दो variant मे अवेलेबल कराया गया है जैसे –

Tata की 200KM वाली EV स्कूटी ने मचाया बवाल – Ola की नींद उड़ाई, कीमत सिर्फ ₹39,999!

1.0 ltr इंजन जो 67bhp पावर जनरेट करता है 

1.2 ltr इंजन जो 90bhp पावर जनरेट करता है | 

दोनों इंजन मे 5-स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है | 

Maruti suzuki wagon r CNG variant मे भी लाया गया है जो 34.5 km तक के शानदार माइलेज देता है ; साथ ही पेट्रोल इंजन variant 23.56 से 25.19 kmpl का माइलेज देता है | इसका शानदार माइलेज इसे बनता है यूनिक डैशिंग | 

Maruti suzuki wagon R – का लक्ज़री लुक एवं डिज़ाइन 

Maruti suzuki wagon R को हाई बॉडी डिज़ाइन किया गया है जो इसे यूनिक लुक देता है और अन्य गाड़ियों से अलग बनता है | 

TVS Ntorq 125 के ये 7 फीचर्स आपको तुरंत खरीदने पर मजबूर कर देंगे

इसका कम्पैक्ट शेप साथ ही हाई ग्राउंड क्लीरेंस इसे बनता है शहर और गाँव के लिए एक दम परफेक्ट सफर चाहे कहीं का भी हो ये है हमेशा तैयार | 

इसके नये मॉडल मे ड्यूल टोन एक्सटेरियर और डायनामिक एलाय व्हील से सजाया गया है | सामने की ओर फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप्स का डिज़ाइन इसको अट्रैक्टिव एयर अंग्रेसिव लुक देता है जो की आज के युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही और उनका रुतबा बढ़ा रही | 

Maruti suzuki wagon R – कीमत 

Maruti suzuki wagon R के कीमत की बात करें तो इसकी ex-showroom प्राइस ₹5.54 लाख से ₹8.50 लाख तक जाती है | वहीं इसके CNG variant के प्राइस की बात करे तो ₹6.34 लाख है जो की कम मेन्टेन्स कॉस्ट एयर सर्विस सेंटर मे भी ईसिली रिपेयर कराई जा सकती है | CNG variant पूरी तरह से से बजट फ्रेंडली है जो की प्रोफाइटेबल भी है | अगर आप भी ऐसी कार की खोज मे है जो लुक और डायनामिक फीचर्स से आपका रुतबा बढ़ा दे तो ये कार है सिर्फ आपके लिए | 

Leave a Comment