Kawasaki Eliminator : है एक ऐसी क्रूज़र जिसमें है मजबूती का जोरदार टसन –

Kawaski eliminator – अगर हम बात करते हैँ क्रूज़र की तो लोगों के मन मे सबसे पहले royal enfield आती है, लेकिन अब मार्केट मे उसको टक्कर देने वाली क्रूज़र आ  चुकी है | जो है सभी फीचर मे सबसे आगे आइये जानते हैँ विस्तार मे | 

Kawasaki eliminator – overview 

समय को बदलते देखते हुए मार्केट मे लॉन्च होने जा रही है kawaski eliminator क्रूज़र बाइक जो है माइलेज, मजबूती, अपने डैशिंग लुक का जोरदार मिश्रण | ये एक ऐसी क्रूज़र है जिसने royal enfield को भी पीछे छोर दिया है | ये क्रूज़र के आते ही कई लोगों के मन मे इसको चाहने की चाह है, इसके रिव्यु भी काफी शानदार मिल रहे हैँ |  इसकी अधिक क्वालिटी की बात करें तोह ये लम्बे राइड और गाओं के सफर हाईवे हो या रश वाला सफर ये बाइक होंगी सबमे दमदार अपग्रेड | 

Hyundai Santro – जबरदस्त बजट मे हुई लॉन्च अपने डिजिटल फीचर और जोरदार माइलेज के साथ मचा देगी धमाल —
फ़ीचर श्रेणीविवरण
इंजन451cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड
पावर आउटपुटलगभग 49 पीएस (मार्केट के अनुसार थोड़ा अलग हो सकता है)
गियरबॉक्स6-स्पीड मैन्युअल गियर
डिज़ाइनलो सीट हाइट के साथ क्रूज़र स्टाइलिंग (लगभग 735 मिमी)
फ्रेमहल्का और मजबूत ट्रेलिस फ्रेम
सस्पेंशनफ्रंट टेलीस्कॉपिक फोर्क्स, पीछे ड्यूल शॉक एब्ज़ॉर्बर
ब्रेकडिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल ABS
व्हील्स (पहिए)एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स
वजनलगभग 176 किलोग्राम (कर्ब वेट)
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरफुली डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले
लाइटिंगएलईडी हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स
कनेक्टिविटीकुछ वेरिएंट्स में ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
कलर ऑप्शंसकई रंगों में उपलब्ध (देश के अनुसार भिन्न हो सकता है)
टारगेट ऑडियंसनए राइडर्स, डेली कम्यूटर, और टूरिंग पसंद करने वाले लोग

Kawasaki eliminator – इंजन परफॉरमेंस भी है शानदार 

Kawasaki eliminator के फीचर्स भी उसी के लुक की तरह दमदार और झान्नाटे दार हैँ |  इसमें 451cc का पेट्रोल ट्विन इंजन मिलता है, ये इंजन वही निंजा 400 पे ही बेस्ड है साथ ही इसमें इसके RPM मे ज्यादा टॉर्क पावर देने के लिए कुछ नये चेंजस किये गए हैँ | इसमें लगभग 49 ps की पावर है जो इसे सभी अन्य क्रूज़र से सबसे स्पेशल बनाती है | इस से ये बाइक ना सिर्फ हाईवे जे लिए बल्कि रश रोड मे स्मूथ परफॉरमेंस देती है | 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ स्लीपर क्लच भी दिया जा रहा जिससे ये डाउनशिफ्ट के टाइम पे भी स्मूथ और हल्का फेसिलिएट करता है | ये बाइक अपने इन फीचर्स के कारण सभी को अट्रैक्ट करती है | इसके माइलेज की बात करें तो ये 30kmpl का तगड़ा माइलेज देती है | 

Kawasaki eliminator – का स्टाइलिस लुक 

Kawasaki eliminator के लुक की बात करें तो आप केवल इसको देखते ही इसके दीवाने हो जायेंगे | ये अपने क्लासिक लुक और मॉडर्न डिज़ाइन का भरपूर मिश्रण है | इसमें लॉन्ग व्हीलस, लौ स्लग क्रूज़र लुक, लो हाईट सीट इसको कम्फर्टेबले और ग्रेसफुल बनाते हैँ | बाइक मे led लाइट्स का भी बेहतरीन उपयोग किया गया है | इसकी राउंड led हेड लाइट, ब्लैकउट बॉडी कंपोनट्स इसे अगग्रेसिव और क्लासिक लुक देते हैँ | इसका फोकस मॉडर्न टाइम मे क्रूज़र को मॉडर्न लुक देने का है | 

Kawasaki eliminator – फीचर्स डिटेल 

Kawasaki eliminator मे एलसीडी इंस्ट्रूमेंट बेहद क्लियर और रिच परफॉरमेंस गिवर है जिसमें स्पीड, गियर पोजिशन, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज सभी जानकारी एक दम क्लियर क्लियर हाईलाइटड रहती हैँ | इसमें कई सारे वेरिएट्स भी बनाये गए हैँ सब मे अलग अलग फीचर्स ऐड हैँ, जैसे कुछ वेरिएट्स मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जाती हैँ जो मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन सबित होता है | kawasaki eliminator बाइक बहुत ही सिंपल तरीके से सभी हाई क्वालिटी शो करती है | 

Tata की 200KM वाली EV स्कूटी ने मचाया बवाल – Ola की नींद उड़ाई, कीमत सिर्फ ₹39,999!

इसकी सीट की ऊचाई 734mm है जो काफी आरामदायक है | इसका वेट भी उतना ज्यादा नहीं है जिस से आपको ये चलाने मे भी काफी आसानी होंगी | इसके ससपेंशन की बात करें तो फ्रंट मे टेलीस्कोपिक फोकर्ज़ रियर मे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर है | बाइक की स्टाबिलिटी और टर्निंग रेडियस भी शानदार है | जो आपको एक स्मूथ राइड का अनुभव देगी | 

Kawasaki eliminator – मूल्य विवरण 

तो जैसे की इसके फीचर्स के बाद अब इसके मूल्य की बात करें तो इंडिया मे इसकी ex-शोरूम प्राइस लगभग ₹5.60 लाख तक बताई जा रही है | हलाकि इसका मूल्य थोड़ा ज़्यदा है लेकिन फीचर्स और इसकी परफॉरमेंस भी किसी से कम नहीं तो ये बाइक ओवरआल आपके लिए बेस्ट है | 

TVS Ntorq 125 के ये 7 फीचर्स आपको तुरंत खरीदने पर मजबूर कर देंगे

Leave a Comment