125cc में ऐसा फीचर पहली बार! Honda Shine SP 125 ने सबको चौंका दिया

HONDA SHINE SP 125: भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में सबसे ज्यादा मांग वाला जो सेगमेंट है वह 125 सीसी सेगमेंट है। हर 10 में से आठ मोटरसाइकिल जो कि भारतीय रोड़ों में दौड़ती है वह 125 सीसी सेगमेंट की ही होती है। तो होंडा ने भी अपनी HONDA SHINE SP 125 को इस सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है जो कि अपने दमदार लोक तगड़े परफॉर्मेंस और माइलेज के साथ इस सेगमेंट में अपनी अलग ही जगह बना रखी है। इसका लुक इतना सपोर्ट ही रखा गया है कि युवाओं को यह एक बार में ही अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है।  

भारत में होंडा की एक अलग ही इमेज बनी हुई है जिससे लोगों का होंडा पर बहुत ही भरोसा है होंडा की बाइक के फायदे दामों पर अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए जानी जाती है। और इस 125 सीसी की असाइनमेंट में होंडा कैसे पीछे हट सकता था होंडा की कई बाइक के हैं पर आज हम बात करने वाले हैं HONDA SHINE SP 125 के बारे में और जानेंगे इसकी सारी डिटेल के बारे में, तो चलिए शुरू करते हैं।

Honda Shine Sp 125 Overview 

विशेषता (Feature)विवरण (Details)
इंजन पावर124cc BS6 इंजन, 10.8 bhp पावर, 10.9 Nm टॉर्क
गियर सिस्टम5-स्पीड गियरबॉक्स – स्मूद शिफ्टिंग
राइडिंग कम्फर्टलंबी कुशन सीट, टेलेस्कोपिक सस्पेंशन, एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर
माइलेजलगभग 60–65 kmpl – बेहतर ईंधन दक्षता
वजनकरीब 117 किलोग्राम – हल्की और ट्रैफिक में आसान राइडिंग
टेक्नोलॉजीeSP टेक्नोलॉजी, साइलेंट स्टार्ट, फ्यूल इंजेक्शन
डिजिटल फीचर्सफुल डिजिटल मीटर: गियर इंडिकेटर, माइलेज, सर्विस ड्यू अलर्ट
स्टाइल और डिजाइनएलईडी हेडलाइट्स, शार्प बॉडी ग्राफिक्स – यंग और प्रीमियम लुक
उपयोगसिटी और हाईवे – दोनों के लिए उपयुक्त
टारगेट यूज़रस्टूडेंट्स, ऑफिस गोअर, कम्यूटर्स

HONDA SHINE SP 125 इंजन का प्रदर्शन (Performance)

HONDA SHINE SP 125 में आपको 124 सीसी का BS6 इंजन देखने को मिलता है, जो 10.8 BHP की पावर और 10.9 NM का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

Hyundai Santro – जबरदस्त बजट मे हुई लॉन्च अपने डिजिटल फीचर और जोरदार माइलेज के साथ मचा देगी धमाल —

Honda Shine SP का इंजन काफी साइलेंट है जो कि आपको काफी स्मूद स्टार्ट देता है। 

इसमें आपको फाइव स्पीड मैन्युअल गियर देखने को मिलता है जो की हाईवे हो या सिटी काफी स्मूद गियर शिफ्टिंग देता है जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस बहुत ही ज्यादा स्मूथ और कंफर्टेबल बन जाता है।

HONDA SHINE SP 125 राइडिंग एक्सपीरियंस (Riding Comfort)

Honda Shine SP एक काफी कंफर्टेबल और स्पोर्टी लुक वाली बाइक है, इसमें आपको एक लंबे क्वेश्चन वाली सीट मिल जाती है जो की बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल है, जो लंबे सफर में भी आपको कोई भी तकलीफ नहीं होने देती है जिससे आपका राइटिंग एक्सपीरियंस और भी ज्यादा अच्छा हो जाता है।

Tata की 200KM वाली EV स्कूटी ने मचाया बवाल – Ola की नींद उड़ाई, कीमत सिर्फ ₹39,999!

Honda Shine SP सपा में आपको एक भी झटका समझ में नहीं आते हैं क्योंकि इसमें टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं जिससे आपको एक भी सको का पता नहीं चलता है और आप आरामदायक सफर तय कर पाते हैं। 

और अगर हम बाइक के वजन की बात करें तो बाइक का वजन केवल 117 kg है जो की सिटी में इसको काफी हल्की और स्मूथ बनता है। 

HONDA SHINE SP 125 माइलेज और एफिशिएंसी

अगर हम होंडा शाइन एसपी के माइलेज की बात करें तो यह आपको लगभग 60 kmpl से 65 kmpl के बीच में माइलेज देती है जो की बहुत ही बड़ी बात है इतनी अच्छी और स्मूथ परफॉर्मेंस के बाद इतनी कम माइलेज यह सिर्फ होंडा कंपनी ही दे सकती है। आई है इसका यही तगड़ा परफॉर्मेंस और उससे भी तगड़ा माइलेज इसको अपने सेगमेंट में एक अच्छा ऑप्शन बनता है।

TVS Ntorq 125 के ये 7 फीचर्स आपको तुरंत खरीदने पर मजबूर कर देंगे

Honda Shine SP 125 (2025) – कीमतें (भोपाल, ऑन-रोड)

अगर हम होंडा शाइन एसपी 125 के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो इसमें आपको 4 वेरिएंट मिल जाते हैं जिसका प्राइस ₹106,000 से स्टार्ट होकर ₹119,000 तक जाता है। 

नीचे दिए गए टेबल की मदद से हम समझेंगे इसके चारों वेरिएंट के बारे में और उसके प्राइस के बारे में:

वेरिएंटऑन-रोड कीमत (भोपाल)
ड्रम ब्रेक₹1,06,883
ड्रम ब्रेक (OBD 2B)₹1,09,393
डिस्क ब्रेक₹1,11,247
डिस्क ब्रेक (OBD 2B)₹1,18,260

Leave a Comment